गोंडा, मई 15 -- गोण्डा, संवाददाता। कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से बैनामा कराने के चार आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाना कोतवाली नगर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षियों ने उनके मानसिक रूप से बीमार पति अशोक कुमार पाण्डेय को जबरन गाड़ी में बैठाकर रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर धोखाधड़ी व जबरदस्ती करते हुए ग्राम केशवपुर पहाड़वा स्थित भूमि का बैनामा करा लिया है। इस मामले में एसपी के आदेश पर थाना कोतवाली नगर में बब्बन, आशीष पाण्डेय, मुकुट पाण्डेय, रामबुध यादव, राकेश पाण्डेय, विजय कुमार सिंह, रीना सिंह, पीयूष सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, पंकज भारती, रामधर तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने विवेचना के दौरान दोषी पाए गए चार नामजद आरोपियों बृजेश प्रताप सि...