गोंडा, नवम्बर 8 -- गोण्डा। जिला दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। यहां से उत्पादित दूध न सिर्फ स्थानीय जरूरतों को पूरा कर रहा है, बल्कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ, औद्योगिक शहर कानपुर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित करीब एक दर्जन प्रमुख महानगरों में प्रतिदिन भेजा जा रहा है। इससे पशुपालकों की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है। जिला दुग्ध प्रबंधक अनुज कुमार यादव ने बताया कि जिले में प्रतिदिन लगभग सात से आठ लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है। इसमें से करीब डेढ़ से दो लाख लीटर दूध रोजाना अन्य जिलों में आपूर्ति किया जाता है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी करीब 60 फीसदी दूध की खपत होती है। दूसरे जिलों में दूध डेयरी कंपनियों, दुग्ध समितियों और निजी दुग्ध संग्राहकों के माध्यम से संग्रहित कर टैंकरों में भरकर भेजा जाता है। बाहर भे...