गोंडा, अगस्त 11 -- छपिया। नवोदित साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश की मासिक का काव्य गोष्ठी रॉयलसन पब्लिक कॉलेज भोपतपुर में संपन्न हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता संत बहादुर सिंह और संचालन डॉ बीएन शर्मा ने किया। इसका शुभारंभ हनुमान दीन पांडेय ने सरस्वती वंदना से किया। उन्होंने पढ़ा, 'मां के चरणों में अर्पित, कुछ श्रद्धा के फूल। स्वीकार करो मां शारदे, दो चरणों की धूल।' काशीराम कृष्ण ने पढ़ा' 'दुनिया की आंखें हैं हम पर। जिंदा हूं मैं अपने दम पर ।' पीसी गुप्त ने पढ़ा कर्म में अगर सच्चाई है, तो कर्म कहां निष्फल होगा आज नहीं तो कल होगा। संचालक डॉ बीएन शर्मा ने अपनी रचना प्रस्तुत की आग लगी है दिग्-दिगन्त में। धुआं -धुआं फैला हुआ काला काला भविष्य देखा ठगा ठगा सा खड़ा किशोर। वीरेंद्र नाथ पांडे ,आशीष वर्मा ,कार्तिक चतुर्वेदी ,प्रिंस विश्वकर्मा, शिवम गुप्ता ने...