गोंडा, मई 16 -- मनकापुर, संवाददाता। बेटे के साथ दतौली चीनी मिल में स्थित बैंक में केवाईसी कराने के बाद घर जा रही बाइक सवार महिला को कार चालक ने ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में घायल महिला को सीएचसी मनकापुर भेजा गया। महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे मनकापुर से अपने बेटे रोहित के साथ बाइक पर बैठकर नीता देवी (35) पत्नी वीरेंद्र कुमार अपने घर भगवानपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर जा रही थी। जब वह कुड़ासन बाजार चौराहे पर पहुंची तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। इससे रीता सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी। राहगीरों की सूचना पर महिला को एंबुलेंस से सीएचसी भेज...