गोंडा, अगस्त 11 -- करनैलगंज। सोमवार को गोंडा-लखनऊ मार्ग स्थित हुजूरपुर मोड़ के पास करनैलगंज रसोई का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह मसौलिया व विवेक सिंह ने फीता काटकर किया। आयोजक विनय पाण्डेय ने बताया कि जनसहयोग से यहां प्रतिदिन 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित होगी। इस मौके पर शिवजी दूबे, पीयूष पाण्डेय, अन्नू सिंह, अनूप मिश्रा, दिवाकर पाण्डेय, बजरंग तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...