गोंडा, अप्रैल 30 -- करनैलगंज, संवाददाता। ग्रामीण बिजलीघर से पोषित कटरा 01 नम्बर फीडर पर गर्मी शुरू होते ही रोजाना हाइटेंशन तार टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण क्षेत्र की जनता को जान-माल का खतरा और बिजली आपूर्ति में भारी संकट झेलना पड़ रहा है। करनैलगंज डिवीजन तृतीय अंतर्गत पांच फीडरों की जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने का कार्य कार्यदायी संस्था एनसीसी को सौंपा गया था। योजना के अनुसार पुराने तार एवं पोल को हटाकर नई लाइनें बिछानी थीं और आवश्यकतानुसार इन्टरपोलिंग भी की जानी थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कटरा 01 फीडर पर अब तक कोई कार्य शुरू ही नहीं किया गया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था द्वारा जनहित के कार्यों को दरकिनार कर निजी लाभ के लिए नियमविरुद्ध कार्य किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है...