गोंडा, अगस्त 3 -- गोंडा, संवाददाता। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र कार्यालय पर सात अगस्त को एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) से संबंधित दाल, मक्का और खाद्य प्रसंस्करण के आवेदकों का साक्षात्कार आयोजित किया गया है। उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूल किट योजना अंतर्गत दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट का वितरण किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे कार्यालय पर खाद्य प्रसंस्करण (दाल) आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। जिसके लिए मूल अभिलेख लाने होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...