गोंडा, अगस्त 11 -- करनैलगंज, संवाददाता। आमने सामने बाइक को भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। रविवार देर रात करनैलगंज नगर के लखनऊ मार्ग पर दो बाइक सवार आमने सामने भिड़ गए। जिसमें दोनों बाइक सवार विवेक सिंह निवासी ग्राम अकोहरी थाना परसपुर, मोहम्मद मेराज निवासी कटरा शहबाजपुर घायल हो गए। भंभुआ निवासी समाजसेवी शिवम सिंह ने दोनों घायलों को करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...