गोंडा, अगस्त 11 -- नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे के रहने वाले एक युवक की अयोध्या में ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो जाने के पश्चात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई । कटी तिराहे के निकट स्टेशन रोड के निवासी आकाश शर्मा (21) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा रविवार की देर शाम अपने दोस्तों के साथ अयोध्या गया था। रात करीब 12 बजे मोहल्ले के एक युवक के मोबाइल पर सूचना मिली की अयोध्या के कांशीराम कालोनी के आगे स्थित रेलवे ट्रैक पर आकाश ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिली है। मृतक के चाचा गोपाल ने बताया कि रविवार की देर शाम कटी तिराहा निवासी रोहित पुत्र सुक्खू अपने बह...