गोंडा, अप्रैल 30 -- गोंडा, संवाददाता। केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायतों में आवंटित की जाने वाली धनराशि से कराए गए कार्यों की समीक्षा के निर्देश शासन से जारी कर दिए हैं। पंचायतों में कराए गए कार्यों की स्थिति स्पष्ट करने के लिए दिशा निर्देश जारी हुए हैं। इसके बाद से जिले के सभी ब्लॉकों में इसको लेकर खलबली मच गई है। विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर सभी ब्लॉक अपनी तैयारी में जुट गए हैं। उपनिदेशक योगेंद्र कटियार ने सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों को जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के केंद्रीय एवं राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत कराए गए कार्यों की समीक्षा के लिए तैयारी कर लें। जिससे आवंटित की जा रही धनराशि की समीक्षा के लिए शासनादेश के नियमों में दिशा निर्देशों के अनुरूप किए जाने वाले अनुश्रवण के लिए राज्...