गोंडा, अगस्त 11 -- गोंडा, संवाददाता। जिले के गोंडा जंक्शन पर बना पार्सल घर पर बाहरी व्यक्तियों के काम करने को लेकर पार्सल सर्विस का ठेका लेने वाले विजय बहादुर प्रजापति ने मंडल रेल प्रबंधक और आरपीएफ इंस्पेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत की है। इसमें कहा है कि गोंडा रेलवे स्टेशन पर पार्सल घर पर बाइक और अन्य सामानों के पैकिंग का ठेका विजय पार्सल सर्विसेस फर्म के नाम से संचालित है। उनका आरोप है कि यहां बाहरी व्यक्ति काम करने से रोक रहे हैं। साथ ही ठेका संचालन के लिए अवैध पैसों की मांग की जा रही है। इससे हमारी फर्म को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन दबंग व अनाधिकृत व्यक्तियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि शिकायत मिलने पर दो लोगों का चालान किया गया था।

हिंद...