लखनऊ, अक्टूबर 2 -- मोतीगंज, संवाददाता (गोण्डा) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि रामसनेही गुप्ता (35) मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर पर बैठकर सोनबरसा जा रहा था। रास्ते में गिरकर ट्रैक्टर के नीचे आ गया। ट्रैक्टर का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे व्यक्ति ट्रैक्टर के नीचे आ गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...