गोंडा, जुलाई 2 -- रुपईडीह, संवाददाता। पंडित त्रिवेणी चौराहा के पास बुधवार को कोचिंग पढ़ाकर जा रहे साइकिल सवार शिक्षक को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। इससे दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपस्थित लोगों ने घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज गोंडा भिजवाया। कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा-बहराइच मार्ग पर पंडित त्रिवेणी चौराहा के पास कोचिंग पढ़ा कर साइकिल से जा रहे शिक्षक भयहरण यादव निवासी पकड़ी मारुडीह को बहराइच की ओर जा रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दी। दुर्घटना में शिक्षक और बाइक सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को देते हुए घायलों को उपचार के लिए गोंडा भिजवाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी हमें नहीं है। अगर शिकायत मिली तो...