लखनऊ, दिसम्बर 26 -- धानेपुर, गोण्डा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं बीते दिनों एक युवक की निर्मम तरीके से की गई हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों की ओर से गुरुवार को जुलूस निकालकर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया है। राष्ट्रीय बजरंग दल के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार मिश्र व नगर अध्यक्ष दिव्यांश कौशल के अगुवाई में मुजेहना ब्लॉक कर एकत्रित होकर हिन्दू संगठनों के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख का पुतला हाथों में लेकर उस पर उनकी फोटो लगाकर मार्च करते हुए पूरब गली तक पहुंच कर पुतले को पहले चप्पलों से पीटा उसके बाद आग के हवाले कर दिया।यही नहीं इससे पहले बांग्लादेश के झंडे को पैर से कुचलकर जला दिया गया।इस दौरान बजरंग दल व अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकता रहे।सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल मुस्तैद ...