गोंडा, मार्च 1 -- गोंडा/मनकापुर, टीम। रेलवे सुरक्षा बल मनकापुर के प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम राज को लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने शनिवार शाम 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। बताया जा रहा कि वह दुर्घटना क्लेम दिलाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। फिलहाल सीबीआई टीम इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (आईटीआई) परिसर के गेस्ट हाउस में आरोपी इंस्पेक्टर से पूछताछ में जुटी है। आरपीएफ के सहायक कमांडेंट राजीव उपाध्याय ने मनकापुर में सीबीआई के छापे की पुष्टि की है। हालांकि,उन्होंने पूरी जानकारी होने से इनकार किया है। बताया जा रहा कि कुछ दिनों पहले वजीरगंज क्षेत्र के प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूद गया था। घटना में प्रेमी की मौत हो गई थी। इसके बाद से युवक के परिजन क्लेम पाने के लिए भटक रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर शनिवार सुबह सीबीआई टीम में शामिल करीब दर्जनभर कर्मी मनकापु...