आरा, सितम्बर 25 -- आरा, हिप्र.। शहर के गोढ़ना रोड में गौरैया स्थान के समीप स्थित गली में नाले का गंदा पानी पिछले कई माह से पसरा हुआ है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। गली में जलजमाव होने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। दुर्गंध और जलजमाव से लोग अपने घरों से पैदल नहीं निकल पा रहे हैं। जरूरी काम होने पर वे बाइक या साइकिल से सड़क तक पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गली के मुहाने पर कचरे का अंबार लगा है। इस कारण नाली के पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। वहीं पानी गली में पसर गया है। इसकी शिकायत नगर निगम के सफाई से जुड़े अधिकारियों से कई बार की गयी। इसके बाद भी अब तक इसका समाधान नहीं किया गया। शिकायत करने पर अधिकारियों की ओर से कभी वीआईपी मूवमेंट के कारण यहां सफाई कराने में विलंब की बात करते है तो कभी अन्य बहाना। स्थानी...