बिहारशरीफ, जून 27 -- गोड्डा से शेखपुरा होते हुए अजमेर तक चलेगी सप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोड्डा से शेखपुरा, दिल्ली होते हुए अजमेर तक सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन होगा। रेल मंत्रालय द्वारा इस ट्रेन को चलाने की स्वीकृति दे दी गई है। हालांकि, अभी समय का निर्धारण नहीं किया गया है। शेखपुरा के स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया कि यह सप्ताहिक ट्रेन अजमेर से रविवार शाम में खुलेगी। जबकि, मंगलवार की सुबह पांच बजे गोड्डा स्टेशन से खुलेगी। इस ट्रेन के शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहने से जिला के लोगों को देवघर, दिल्ली और अजमेर जाना आसान होगा। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि 22 बोगी बाले सुपरफास्ट ट्रेन में जेनरल की चार, सात स्लीपर, तीन थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी इकॉनामी क्लास, एक दिव्यांग, दो सेकेंड एसी व एक जेनरेटर बोगी होग...