गोड्डा, जुलाई 30 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि । गोड्डा के शिव भक्तों ने बाबा अजगेबी नाथ के घाट से उत्तर वाहिनी गंगा जल भर के बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकिनाथ के लिये 30 लोग पैदल कांवर यात्रा के लिये हुये रवाना। प्रितम गाडिया ने बताया की यह कावंर यात्रा 1998 से कोरोना काल को छोड़कर अनवरत चल रही है। इस कांवर यात्रा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल भी शामिल हुए l इस यात्रा में महिलाएं बच्चे पुरुष सभी शामिल होते हैं। श्री गाडिया ने बताया आज तो आवागमन के साधन और सुविधाओं में काफी इजाफा हुआ है मगर पहले सुविधाओं के अभाव में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। गणेश अग्रवाल ने बताया कि आज हम गोड्डा से ट्रेन से चढकर कर सुल्तानगंज पहुच रहे है पहले गाड़ियों से जाने मे काफी परेशानी होती थी। कांवर यात्रा मे दीपक बजाज,गोलू बजाज,सोनू गाडिया,व...