बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- गोड्डा से अजमेर जाने वाली ट्रेन का परिचालन आज से शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोड्डा - अजमेरशरीफ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शनिवार से शुरू हो जायेगा। रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय सांसद अरुण भारती को पत्र भेजकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर परिचालन शुरू कराने का अनुरोध किया है। लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि सांसद के प्रयास से शुरू हुआ इस ट्रेन के परिचालन से जिले के लोगों को दिल्ली से लेकर गरीब नबाज के दरबार और देवघर बाबा नगरी जाना आसान हो जायेगा। शनिवार को इस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। परंतु, विधिवत रूप से इस सप्ताहिक ट्रेन का परिचालन तीन अगस्त से होगा। रविवार को अजमेर से चलकर यह ट्रेन दिल्ली होते हुए शेखपुरा सोमवार की शाम को 3.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, मंगलवार को यह ट्रेन से गोड्डा से खुलेग...