देवघर, जुलाई 30 -- मधुपुर प्रतिनिधि कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने श्रावणी मेला में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर में हुई दुःखद दुर्घटना को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन बताया है। उनके अनुसार ट्वीट में निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि इस हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है, जबकि प्रशासनिक रिपोर्ट और विश्वसनीय स्रोतों के अनुसार अब तक कुल 6 श्रद्धालुओं की ही मृत्यु की पुष्टि हुई है। पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने इसपर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस प्रकार की गंभीर घटना पर भ्रामक जानकारी फैलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व सांसद का आरोप है कि अक्सर बिना पुष्टि के बयान देकर संसद के मंच से सोशल मीडिया तक सस्ती लोकप्रियता बटोरते हैं। यह उनके गैर-जिम्...