गोड्डा, फरवरी 28 -- गोड्डा। गोड्डा शहर में लगातार जाम की स्थिति दिन पे दिन बढ़ते जा रही है और लोगों को बाजारों में जाम में घंटों फसना पड़ रह है । बीते दिन नगर परिषद के द्वारा शहर भर में किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया था , जहां लोगों को थोड़ी जाम से राहत मिल पाई थी । जहां एक बार फिर नगर परिषद के द्वारा पूरे शहर के अलग अलग मार्ग में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा और अतिक्रमण किए गए दुकानों को तोड़ा जाएगा । इस अतिक्रमण मुक्त अभियान से पहले नगर परिषद के द्वारा प्रचार वाहन से लोगों को जानकारी दी जा रही है की जो भी लोग अपनी दुकान सड़क तक लगाकर रखे है , वो हटा लें , नहीं तो उनपर करवाई की जाएगी । बात दे की लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद के द्वारा ये अभियान लगातार चलाया जाता है , और कुछ दिन बाद फिर से सभी दुकानदार चाहे वो फुट...