गोड्डा, जुलाई 27 -- गोड्डा। गोड्डा शहरी जलापूर्ति के तहत शहर भर में सप्लाई होने वाले पानी की स्थिति पिछले एक सप्ताह से खराब है। शहर भर में गंदा, मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है। लोग इस पानी को पीने में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और वैकल्पिक उपाय अपना रहे हैं। नगर परिषद से कई बार सुधार की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गंदे पानी की वजह से लोगों को रोजमर्रा के कामों में भी परेशानी हो रही है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से टंकी तक पहुंचने वाले पाइप में कहीं लीकेज की वजह से यह परेशानी हो रही है। विभाग सुधार में लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...