गोड्डा, जून 29 -- गोड्डा में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिया गांव में छेड़खानी से आहत चार बच्चों की मां ने जहर खाकर जान दे दी। घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब हटिया से लौटकर महिला ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद महिला ने घर के लोगों को बताया कि बगल के राजेश हरिजन ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। इससे वो मानसिक रूप से तनाव में आ गई थी। महिला ने बेइज्जती के डर से जहर खा लिया। महिला को घर वालों ने शुक्रवार की शाम गोड्डा के सदर अस्पताल लाया। यहां महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने भागलपुर रेफर कर दिया। भागलपुर ले जाने के क्रम में ही सिकटिया के समीप महिला की मौत हो गई। वहीं शनिवार की सुबह शव को कब्जे में कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद मोतिया गांव...