गोड्डा, जनवरी 15 -- गोड्डा। जिला परिवहन कार्यालय, गोड्डा के तत्वावधान में शहर स्थित हीरो शोरूम परिसर में हिट एंड रन स्कीम को लेकर एक विस्तृत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, वाहन चालकों एवं शोरूम में आने वाले ग्राहकों को सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी सहायता एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी एवं परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि हिट एंड रन स्कीम के तहत अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना या वाहन चालक के फरार हो जाने की स्थिति में मृतक अथवा घायल व्यक्ति के परिजनों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को त्वरित राहत उपलब्ध कराना तथा उन्हें न...