गोड्डा, फरवरी 23 -- गोड्डा। गोड्डा जिले में फोरलेन निर्माण में लगी डीबीएल कंपनी के हाइवा चालक का कहर लगातार जारी है। डीबीएल की गाड़ी से घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आज सुबह डीबीएल के हाइवा से रामनगर के समीप साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति पाकुड़िया गांव का निवासी है। दुर्घटना में उसके पैर बुरी तरह से कुचला गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उनका आरोप है कि सड़क पर ब्रेकर होने के बावजूद फोरलेन निर्माण में लगी डीबीएल की हाइवा तेज़ रफ्तार से चलती हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग करने लगे। इधर, घायल व्यक्ति को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...