गोड्डा, फरवरी 23 -- गोड्डा, प्रतिनिधि। गोड्डा जिले में उपायुक्त के कड़े दिशा निर्देश पर जारी सुधारात्मक नियमित कार्रवाई के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार देखा जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिकों, अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, सभी सरकारी स्कूलों का ऑनलाइन निरीक्षण सुनिश्चित किया गया है, जिससे शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और गुणवत्ता में वृद्धि हो रही है। उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में बिना लाइसेंस संचालित अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सेंटर और प्राइवेट क्लीनिकों की जांच की गई। जांच में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित केंद्रों को बंद कर दिया। उपायुक्त ने साफ तौर प...