गोड्डा, जुलाई 10 -- गोड्डा। गोड्डा व आसपास के इलाके में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी दिनभर रुक-रुक कर होती रही। गोड्डा में बीते 24 घंटे में 7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा के मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि एक जून से अब तक गोड्डा में कुल 174 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य वर्षापात 240 मिमी होता है। यह अब भी सामान्य से करीब 30 प्रतिशत कम है। हालांकि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल खेतों में धान के बीज तैयार हो रहे हैं लेकिन अभी इतनी बारिश नहीं हुई है कि रोपनी शुरू हो सके। यदि जल्द ही पर्याप्त वर्षा हुई, तो फसल चक्र सामान्य हो सकता है। बारिश के बाद आधा शहर रहा अंधेरे में, रातभर तलाशते रहे फॉल्ट : मंगलवार की शाम बारिश के बाद गोड्डा शहर के बड़े हिस्से में...