गोड्डा, जून 30 -- गोड्डा। स्थानीय मूलर्सटैंक स्थित एक कार्यालय में रविवार को योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार गोड्डा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गठन के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में प्रदेश की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक पूजा सिंह की देखरेख में और प्रदीप कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अनंत कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजीव कुमार भगत एवं नीरज सिंह, सचिव प्रदीप कुमार ठाकुर, सह सचिव ऋषिकेश सिंह, कोषाध्यक्ष बुलबुल कुमारी, जिला योग प्रमुख डॉ. महानंद यादव एवं अनुपम मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य ममता कुमारी, पवन कुमार, प्रियंका कुमारी, डिम्पल कुमारी, लेफ्टिनेंट अजय कुमार राय मनोनीत किए गए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाल...