गोड्डा, अगस्त 4 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। बीते 4 दिनों से गोड्डा समेत आस पास के इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश मे बाद नदियां उफान पर है। सर्वाधिक वर्षा गोड्डा, बसंतराय और पथरगमा प्रखण्ड में दर्ज की गई है। गोड्डा की कझिया नदी, गेरुवा नदी, पथरगामा की सुन्दर नदी और बसंतराय की गेरुवा और आईचा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। काफी दिनों बाद नदी में खल खल करता पानी देख किसान काफी खुश है। धान की खेती के लिए मानो वरदान मिल गया है। चकेश्वरी बढोना के किसान अनिल राउत बताते है की, निचले खेतों में तो धान की रोपनी हो गई थी, लेकिन पानी की कमी के वजह से ऊपरी खेती में बुवाई नहीं हो पाई थी। अब पर्याप्त पानी है। जिला कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोड्डा में 51,500 हेक्टेयर भूमि में धान की खेती होती है। पहले बुवाई की रफ्तार धीमी थी, 4 दिनों पहले तक 50 प्रत...