गोड्डा, जुलाई 16 -- गोड्डा। गोड्डा समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार को दिनभर मूसलाधार बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया, वहीं जनजीवन को भी खासा प्रभावित किया। सोमवार की देर रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को रुक-रुक कर पूरे दिन चलती रही। इस दौरान कभी-कभी तेज हवा भी चलती रही, जिससे वातावरण में ठंडक का एहसास रहा । कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि मंगलवार को गोड्डा में 32 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। उन्होंने बताया कि एक जून से अब तक गोड्डा में सामान्य वर्षापात 309 मिमी होता है, जबकि अब तक केवल 227 मिमी बारिश हुई है। अगले दो दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जताई गई है। उसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है। बारिश के बाद मुख्य सड़क पर कई जगह जलजमाव: बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और...