गोड्डा, अप्रैल 24 -- गोड्डा। गोड्डा में पिछले तीन दिनों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुच गया, जिससे आम जनजीवन पर भारी असर पड़ा है। पछुवा हवा और लू की स्थिति ने लोगों को और परेशान किया । सुबह 8:00 बजे के बाद से ही गर्मी और चिलचिलाती धूप में लोगों का घरों से निकालना मुश्किल हो गया। कृषि विज्ञान केंद्र गोड्डा के कृषि मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने बताया कि आने वाले दो दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है। अधिकतम तापमान 42 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा , जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास बना रहेगा। पछुवा हवा (लू) की रफ्तार 12 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है। इस भीषण गर्मी का असर गोड्डा के बाजारों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ देखा गया। दिन के समय मुख्य बाजार की स...