गोड्डा, मई 16 -- गोड्डा। गोड्डा जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे चिलचिलाती धूप और लू ने लोगों को बेहाल कर दिया है। लोग दिनभर घरों में पंखे और कूलर का सहारा ले रहे हैं, लेकिन लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने से राहत मिलना मुश्किल हो गया है। गोड्डा शहरी क्षेत्र में बिजली संकट गंभीर होता जा रहा है। विद्युत विभाग के प्रयासों के बावजूद, पावर सबस्टेशन को उसकी जरूरत से कम बिजली आपूर्ति मिल रही है। स्थानीय फॉल्ट और तकनीकी दिक्कतों के कारण बिजली बार-बार बाधित हो रही है। मंगलवार और बुधवार की रात को यह समस्या और विकराल हो गई, जब गोड्डा पावर स्टेशन को मात्र 14 मेगावाट बिजली मिली, जबकि यहां कुल 25 मेगावाट की जरूरत होती है। इससे पांचों फीडरों में बारी-बारी से बिजली...