गोड्डा, जुलाई 22 -- गोड्डा। गोड्डा जिला भर में बीते एक सप्ताह से मानसून सक्रिय है और रुक-रुक कर अच्छी बारिश हो रही है। किसानों के लिए बारिश काफी फायदेमंद है, क्योंकि लगातार वर्षा से खेतों में पानी पहुंच रहा है और धान रोपनी सहित अन्य खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी आई है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों में गोड्डा में लगभग 40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। शनिवार को सबसे अधिक 24.5 मिमी, रविवार को 5 मिमी और सोमवार को 10 मिमी वर्षा दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि 1 जून से अब तक जिले में कुल 321 मिमी वर्षा हुई है, जबकि सामान्य वर्षा 368 मिमी मानी जाती है। यह सामान्य से करीब 13 प्रतिशत कम है, फिर भी इसे सामान्य की श्रेणी में ही रखा गया है। आगामी 5 दिनों में और बारिश की संभावना जताई गई है। आगामी...