गोड्डा, सितम्बर 8 -- गोड्डा। गोड्डा में पर्यटन को बढ़वा देने और स्थानीय संस्कृति को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से विशेष आयोजन की तैयारी की जा रही है। इसके तहत गोड्डा लिटरेचर फेस्टिवल और एडवेंचर टूरिसम फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पर्यटकों और स्थानीय युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सेमिनार, वर्कशॉप, नुक्कड़ नाटक और फेम ट्रिप जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इन आयोजनों से जिला की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को नई पहचान मिलेगी और पर्यटन व्यवसाय से जुड़कर स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा। इन प्रस्तावों पर निर्णय जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की समीक्षात्मक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव ने की। बैठक में जिले के अधिसूचित स्थलों के विकास पर भी चर्चा हुई। इसमें सुन्दरडैम मे...