गोड्डा, सितम्बर 6 -- गोड्डा। शनिवार को भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित अनंत चतुर्दशी व्रत जिले में बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गोड्डा जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लगभग सभी प्रमुख मंदिरों में इस अवसर पर पारंपरिक "खीर समुद्र मंथन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्तों ने अनंत धागा लेकर मंदिरों में पहुंचकर उसकी विधिवत पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने अनंत धागा को अपने हाथ में बांधकर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना की। पूजा सम्पन्न होने के बाद प्रसाद के रूप में खीर ग्रहण किया गया। मेहरमा । शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का व्रत धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित इस व्रत को ले लोगों ने उपवास में रहकर उनके विभिन्न रूपों की पूजा...