गोड्डा, अगस्त 17 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे उल्लास और भक्ति भाव से मनाया गया। सोमवार देर रात 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का समय हुआ, शहर के सभी मंदिरों और पूजा पंडालों में भजन कीर्तन की गूंज के बीच श्रद्धालुओं ने कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। भक्तों ने उपवास रखकर श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा की। शहर के शिवपुर मंदिर, प्रोफेसर कॉलोनी स्थित प्राचीन सत्यनारायण मंदिर ठाकुरबाड़ी सहित कई मंदिरों और विभिन्न मोहल्लों में बनाए गए पंडालों में जन्मोत्सव की धूम रही। जगह-जगह सुंदर झांकियां सजाई गईं और छोटे-छोटे बच्चों को कृष्ण और राधा के स्वरूप में सजाकर लोगों ने उत्सव का आनंद लिया। दूसरे दिन रविवार को भी लोगों ने मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा की। भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में उमड...