गोड्डा, नवम्बर 5 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । गोड्डा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी आम बात हो गई है। शहरी और ग्रामीण इलाके में लोग बिना ट्राफिक नियम का पालन किए वाहन चलाते नजर आ जाएंगे। कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं। बिना हेलमेल के मोटरसाइकल, ट्रिपल लोड, हाई प्रेसर वाला हॉर्न, बुलेट वाहन में पटाखे के सैलेन्सर जोकि प्रतिबंधित हैं, उनका इस्तेमाल करते हुए नजर आ जाएंगे। कई वाहनों में तो नंबर प्लेट भी नहीं होता है। ऐसी ही स्थित चार पहिया वाहन की है बिना सीट बेल्ट, लगभग सभी कार में प्रेसर हॉर्न, हाई बीम लाइट आदि का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा गोड्डा की सड़कों पर दौड़ते टोटो रिक्शा को ट्राफिक नियम से कोई लेना देना नहीं है। सड़क के गलत साइड पर चलना, कहीं भी टोटो तो यू टर्न ले लेना, चाहे कितनी भी ट्राफिक हो सवारी चढ़ाने के लिए सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं।...