गोड्डा, सितम्बर 22 -- झारखंड के गोड्डा में परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब कलश स्थापना के लिए गंगा जल लेकर लौट रहे लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और पड़ोसी महिला शामिल है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना की वजह, कार से नियंत्रण खो देना बताया गया है। इसके चलते कार जाकर खाई में गिरी और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। घटना गोड्डा में महागामा एकचारी मुख्य मार्ग पर शीतल नामक गांव के पास घटी है। जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के पावन अवसर के लिए कलश स्थापना और अन्य पूजा का संपन्न होना था। इसलिए सभी लोग गंगा घाट से गंगा जल लेकर लौट रहे थे। इसी बीच दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची टीम ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। पुलिस ने कार को जब्त करके शवों को पोस्टमार...