गोड्डा, मई 16 -- गोड्डा। जिला नेटबॉल संघ द्वारा शुक्रवार को ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना की वीरता, शौर्य और आतंकवाद के खिलाफ साहसिक कार्रवाई के समर्थन में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शहर के गांधी मैदान से शुरू होकर मिसन चौक, गंगटा चौक, आसनबनी होते हुए अशोक स्तंभ परिसर तक पहुंची। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में नेटबॉल खिलाड़ी, स्थानीय युवा और गणमान्य लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान पूरे शहर में वंदे मातरम और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी वैधनाथ उरांव ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि कुछ दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम नागरिकों की जान गई थी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना ...