गोड्डा, जुलाई 1 -- गोड्डा । जून के अंत तक गोड्डा जिले में लगभग 65 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी मानी जा रही है। जिले की कुल 89,400 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि में इस वर्ष खरीफ की फसल की संभावनाएं उज्ज्वल दिखाई दे रही हैं। हालांकि, कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक बारिश हाइब्रिड बीजों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। इन बीजों के अंकुरण और विकास के लिए संतुलित वर्षा जरूरी होती है। दूसरी ओर, लंबे समय की अवधि वाले बीज के लिए यह वर्षा लाभकारी है। यदि कुछ दिनों तक बारिश की तीव्रता कम रहे और उसके बाद पुनः सामान्य वर्षा हो, तो इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर उपज की संभावना है। इस बार जिले की लगभग पूरी खेती योग्य भूमि पर फसल होने की उम्मीद है। बारिश का यह प्रारंभिक पैटर्न संकेत दे रहा है कि सिंचाई की स्थित...