गोड्डा, जून 14 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा के प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ दयानंद जायसवाल की अध्यक्षता में मनरेगा,आवास एवं अन्य विकास संबंधित योजनाओं की बैठक कर समीक्षा की गई । जिसमें मनरेगा योजनाओं में प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत मानव दिवस सृजित करने, लंबित योजनाओं को जांच कर पूर्ण योजनाओं को एमआईएस में अविलंब बंद करने , प्रत्येक ग्राम में कम से कम 05 योजनाओं को चालू रखने, महिला मजदूरों को अधिक से अधिक काम आबंटित करने, जॉब कार्ड का शत प्रतिशत जांच करने, शत प्रतिशत मजदूरों का डीबीटी के माध्यम से मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने, बिरसा सिंचाई कूप, खेल मैदान को पूर्ण करने ,पीएम आवास ,अबूआ आवास के सुयोग्य लाभुकों का शत प्रतिशत स्वीकृति प्रदान करने हेतु रिमांड हेतु अयोग्य लाभुकों की सूची के साथ ग्राम सभा क...