गोड्डा, जून 1 -- गोड्डा। गोड्डा प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद जैसवाल ने की। इस अवसर पर मुखिया सह विधायक ब्लॉक प्रतिनिधि राघव मिश्रा, मुखिया मुकेश यादव सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ श्री जैसवाल ने तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तंबाकू न केवल उपयोगकर्ता के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने सभी से नशा मुक्त समाज की दिशा में कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने तंबाकू व नशे के किसी भी रूप का सेवन न करन...