गोड्डा, अगस्त 15 -- गोड्डा। गोड्डा में पुलिस की सक्रियता और तकनीकी टीम की मेहनत का नतीजा गुरुवार को शहरवासियों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं रहा। गोड्डा शहर और आसपास के इलाकों में पिछले कई महीनों से गुम हुए मोबाइल फ़ोन अब अपने असली मालिकों के पास लौट आए हैं। जिला पुलिस ने निरंतर प्रयास करते हुए कुल 30 मोबाइल फ़ोन विभिन्न क्षेत्रों से बरामद किए। इन मोबाइल फ़ोनों को आज गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने स्वयं अपने हाथों से उनके मालिकों को सौंपा। नगर थाना परिसर में आयोजित इस वितरण समारोह में मोबाइल प्राप्त करने आए लोग अपने चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक लिए नजर आए। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि उनकी तकनीकी शाखा और थाने स्तर के अधिकारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा की हमारा मकसद सिर्फ अपराधियों को पकड़न...