गोड्डा, जून 18 -- महागामा। गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने सोमवार देर शाम हनवारा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का निरीक्षण एवं साफ सफाई का भी अवलोकन किया साथ ही मालखाना, हवालात,कंप्यूटर कक्ष,रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों से कहा कि थाने में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और समय पर निराकरण किया जाए। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। थाना प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने,फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने,आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने संहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा छोटे छोटे कम...