गोड्डा, जुलाई 10 -- मेहरमा। श्रम कानून संशोधन के विरोध में देशव्यापी हड़ताल कर किसान सभा ने केंद्र से चार श्रम कोड वापस लेने की मांग सहित गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन को पुराने एलाइनमेंट पर ही ले जाने के अलावा अन्य स्थानीय मुद्दों को ले स्थानीय सिद्धू कान्हू चौंक पिरोजपुर स्टैंड पर सभा कर लोगों से जनहित के इन मुद्दों पर समर्थन की अपील की। कार्यक्रम की अगुवाई किसान सभा के जिला सचिव अशोक साह ने की। कार्यक्रम के दौरान हो रही हल्की बूंदाबांदी भी इनके हौसले को पस्त नहीं कर पाई, और वह बारिश में भी सभा स्थल पर डटे रहे एवं अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते रहे। ज्ञात हो कि इनकी प्रमुख मांगों में गोड्डा पीरपैंती बीजी रेल लाइन को पुराने सीमांकन पर ले जाने, भू विस्थापित 10 आईटीआई प्रशिक्षित नौजवानों को राजमहल परियोजना में स्थाई नौकरी दिए जाने, बेरोजग...