पाकुड़, दिसम्बर 16 -- हिरणपुर। स्थानीय फुटबॉल मैदान में सोमवार को जेएमएम चैंपियंस ट्रॉफी का सातवां लीग मैच गोड्डा और भागलपुर की टीम के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में गोड्डा की टीम ने भागलपुर को 1 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर गोड्डा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में केडिया के 45 रन और दीपक के 48 रनों की बदौलत 199 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोड्डा की टीम की शुरुआत शानदार रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि मध्यक्रम में तुम जाओ, मैं आता हूं की तर्ज पर विकेट गिरते चले गए और देखते ही देखते टीम ने 6 विकेट गंवा दिए। इसके बावजूद गोड्डा की ओर से अंकुश कुमार...