गोड्डा, जून 20 -- गोड्डा। समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जिला नेटबॉल संघ के खिलाड़ियों को उपायुक्त अंजली यादव एवं जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो द्वारा पुरस्कृत किया गया। मध्य प्रदेश के इंदौर में 25 से 31 मई तक द्वितीय सब-जूनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें गोड्डा के खिलाड़ियों ने झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त किया। इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य में गुरुवार को सभी खिलाड़ियों को उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं जिला खेल पदाधिकारी द्वारा टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला नेटबॉल संघ के सचिव गुंजन कुमार झा ने बताया कि कोच मोनालिसा कुमारी एवं खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें यह पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से पूरी ने...