गिरडीह, सितम्बर 9 -- गिरिडीह। सलैया रेल पैसेंजर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा नेत्री शालिनी बैसखियार के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण मांग रखी है। प्रतिनिधि मंडल ने गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस एवं हटिया आसनसोल इंटरसिटी का ठहराव सलैया स्टेशन पर करने की मांग की है। इसके साथ गिरिडीह से कोलकाता जाने के लिए भी ट्रेन सेवा देने का आग्रह किया है। रेल मंत्री से मिलने के बाद सोमवार को शहर के होटर निखर में आयोजित प्रेस वार्ता में शालिनी बैसखियार ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री को बताया है कि सलैया के आसपास क्षेत्र से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री, विद्यार्थी और व्यापारी दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा करते हैं। ठहराव न होने से उन्हें न्यू गिरिडीह या अन्य स्टेशनों तक जाना पड़ता है, जिस...