देवघर, फरवरी 19 -- देवघर। प्रयागराज की ओर जाने वाली गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बंद होने से जसीडीह स्टेशन पर अफरीतफरी मची रही। मौके पर आरपीएफ के जवान पहुंचे और कोच की बोगी खोलने को कहा लेकिन अंदर बंद पैसेंजर मानने को तैयार नहीं थे। पैसेंजरों ने कहा कि अंदर जगह नहीं है कि और पैसेंजर आ सके इसलिए गेट नहीं खोला जा सकता। वहीं कुछ देर बार ट्रेन स्टेशन से रवाना हो गई और कई यात्री जिसके पास आरक्षित टिकट था वे भी स्टेशन पर छूट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...