गोड्डा, मई 12 -- गोड्डा दमोह चौक से चिलौना मार्ग पर हाल ही में बना पुल विवादों में आ गया है। अधूरे सुरक्षा इंतजाम और घटिया निर्माण कार्य के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने पुल को लेकर गहरी नाराज़गी जताते हुए जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा मुख्य मार्ग जाम कर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल मुख्य मार्ग से हटकर बनाया गया है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर चार चक्का वाहन इस पुल को पार करने में जोखिम उठाते हैं। इसके अलावा, पुल पर पैरामीटर (सुरक्षा रेलिंग) केवल आधे हिस्से में ही लगाए गए हैं, जिससे असंतुलन के कारण वाहन फिसल कर गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। स्थानीय लोग जयप्रकाश, नीलू, सोनू, अरुण दास, राम सिंह, प्रभु, मंगल, हरिप्रसाद समेत अन्य नागरिकों न...